समर्थन मूल्य पर मूंग-उडद की खरीद के मामले में भाजपा का किसान विरोधी चेहरा पूरी तरह बेनकाब हो गया है। ऑनलाइन रजिस्टे्रशन के नाम पर किसानों को जबरन परेशान किया जा रहा है तथा लक्ष्य के अनुपात में मामूली खरीददारी कर खानापूर्ति की जा रही है। यह जानकारी साझा करते हुए कांगे्रस पूर्व जिलाध्यक्ष रामविलास चौधरी ने बृजलाल नगर में आयोजित प्रैस वार्ता में बताया कि कृषि उपज मंडी में 15 दिन पूर्व समर्थन मूल्य पर मूंग व उडद की खरीद के लिए तुलाई के कांटे लगाए गए थे। मूंग के लिए 99 हजार क्विंटल तथा उडद के लिए 1 लाख 47 हजार क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित किया गया था तथा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के जरिए आवेदन की प्रक्रिया रखी गई थी। ऑनलाइन आवेदन के लिए मात्र कुछ घण्टे का समय रखा गया है जो सरासर गलत है। बावजूद इसके 1000 किसानों ने मूंग तथा 476 किसानों ने उडद तुलाई के लिए आवेदन किया है। कांटे लगाने के बाद केवल 18 व 22 अक्टूबर को मूंग व उडद की खरीदी की गई है। निर्धारित लक्ष्यों के मुकाबले में अब तक मूंग के 573 कट्टे तथा 583 कट्टे उडद खरीदने के बाद से तुलाई का काम बंद कर दिया गया है जिससे रोजाना हजारों किसान मंडी में आकर चक्कर लगाकर मायूस होकर बैरंग वापस लौट रहे है। चौधरी ने बताया कि इस सम्बन्ध में मैनेजर ओम चौधरी से बात किए जाने पर सामने आया है कि पूर्व में खरीद किए गए माल की गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण उसे भण्डारण में जमा नहीं किया जा रहा है ऐसे में अब पहले क्रय किए गए माल के जमा नहीं होने तक तुलाई करवाई जाकर खरीदी किया जाना संभव नहीं है। पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि 1474 के मुकाबले में 32 किसानों का माल खरीदा जाना किसानों के साथ बहुत बडा धोखा है। इस हालत में आखिर किसान कहां जाए। अगली फसल की बुवाई, जुताई, खाद-बीज, डीजल, दवाओं के लिए उसे पैसे की आवश्यकता है जिसके लिए वह इंतजार नहीं कर सकता है मजबूरन उसे औने-पौने दामों पर अपनी फसल को बेचना पड रहा है जिससे उसे सरकार की योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। चौधरी ने एक बडा सवाल उठाते हुए कहा कि यदि किसान का माल सही है तो उसकी खरीद की जाए और यदि खराब है तो उसे फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाए पर उसे बेवकूफ नहीं बनाया जाए। चौधरी ने कहा कि प्रैस के माध्यम से इस ओर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते है तथा मंगलवार तक क्षेत्र के किसानों की इस समस्या का समाधान चाहते है यदि ऐसा नहीं किया गया तो बुधवार को ब्लॉक कांगे्रस कमेटी की ओर से मुख्यालय पर उग्र आन्दोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।