व्यापारियों की मनमानी से अन्नदाता परेशान, प्रशासक तक पहुंची शिकायत, राहत की उम्मीद जिंदा

0
30
Annadata upset due to arbitrariness of traders, complaint reached administrator, hope of relief alive
Annadata upset due to arbitrariness of traders, complaint reached administrator, hope of relief alive

मालपुरा कृषि उपज मंडी समिति में फैली अव्यवस्था से क्षेत्र के किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा रहा है, इस मामले को लेकर सोमवार को पंचायत समिति प्रधान सकराम चौपडा के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम राम कुमार वर्मा को को ज्ञापन सौंपा है। मालपुरा कृषि उपज मंडी समिति में समर्थन मूल्य पर तुलाई हो रही है। लेकिन बारिश की वजह से किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को किसानों ने जिला परिषद सदस्य किशन लाल फगोडिया, पूर्व सरपंच सुरेश शर्मा ने एसडीएम रामकुमार वर्मा को मंडी में समर्थन मूल्य पर तुलाई के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया। एसडीएम को बताया कि कृषि उपज मंडी में क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा जारी समर्थन मूल्य पर जिंस खरीद कार्य के दौरान माल रखने में समस्या आती है। किसानों ने मांग की है कि आसपास के गांव से तुलाई के लिए पहुंचने वाले किसानों के जिंसों को टीन शेड के नीचे रखने की व्यवस्था की जाए। इसको लेकर किसानों ने उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा को समस्या से अवगत करा समस्या समाधान की मांग की। एसडीएम वर्मा ने किसानों को तुरंत समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रधान सकराम चौपड़ा भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here