डूंगरी कलां ग्राम पंचायत के डूंगरी कलां ग्राम की मुख्य सडक जो मालपुरा को जिला मुख्यालय से जोडती है पर गहरे गड्डे एवं कीचड से आए दिन वाहन फंस जाते है एवं दुपहिया वाहनचालक गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते है। इस सम्बन्ध में पंचायत समिति सदस्य एवं ग्राम पंचायत सरपंच ने पीडब्लूडी एवं पंचायत समिति अधिकारियों को कई बार अवगत करवाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। उक्त सडक दोनों ही विभागों के बीच फ्टबॉल बनी हुई है एवं आमजन के लिए सुविधा की जगह दुविधा का कारण बनी हुई है। सोमवार को पंचायत समिति सदस्य पारसी देवी एवं सरपंच शंकर लाल भडाना ने विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को दूरभाष पर समस्या से अवगत करवाया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने समस्या का समाधान 15 दिवस में नहीं होने की दशा में पंचायत समिति सदस्य पारसी देवी एवं सरपंच शंकर भडाना ने धरने पर बैठे जाने की घोषणा की है।