मालपुरा थाना पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण अधिनियम की अवहेलना करने के मामले में दिलखुश पुत्र रामचन्द्र निवासी बोराडा पुलिस थाना बोराडा जिला अजमेर के विरूद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर डीजे वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की है। थानाधिकारी कैलाश विश्रोई ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को समझाईश की जा रही है बावजूद इसके उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है।