थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्परता व सक्रियता दिखाते हुए दूसरे राज्य से राजस्थान के मालपुरा शहर में पहुंचे एक मंदबुद्धि अधेड की तस्वीरों को सौश्यल मीडिया व विभिन्न थानो को भेजकर लावारिस मिले अधेड की शिनाख्तगी के प्रयास किए। थाना पुलिस की मेहनत रंग लाई तथा कद, काठी, उम्र, पहचान, शरीर के निशान तथा तस्वीर के आधार पर बदगोडा, पुलिस थाना क्षेत्र इंदौर-मध्यप्रदेश ने मालपुरा थाना पुलिस को हुलिए व तस्वीर के आधार पर परिजनों की ओर से गुमशुदा रिपोर्ट का मिलान किया तथा तस्दीक होने पर मंदबुद्धि अधेड को परिजनों को मिलवाया। जिस पर परिजनों ने थाना पुलिस का आभार जताया। मालपुरा थानाधिकारी कैलाश विश्रोई ने बताया कि यह व्यक्ति पिछले कई दिनों से पुरानी तहसील मालपुरा क्षेत्र में बेसहारा घूम रहा था जो मन्दबुद्धि लग रहा था, अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था जिसकी सूचना सुभाष गालव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालपुरा ने थाना मालपुरा पर दी, जिसकी फोटोज सभी जिलों के कंट्रोल रूम व पुलिस के सोशल मीडिया गु्रप में दी गई तो यह व्यक्ति बदगोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र जिला इंदौर मध्य प्रदेश का रहने वाला शहीद पुत्र चांद होना शिनाख्त हुआ। जो दिमागी रूप से कमजोर है जो 13 अप्रैल 2022 को अपने घर से बिना बताए बाहर निकल गया था। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट पुलिस थाना बदगोड़ा जिला इंदौर मध्यप्रदेश में दर्ज हुई जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई तो उसके परिजन थाना मालपुरा पहुंचे जिसको अपने साथ सही सलामत पाकर अपने साथ लेकर रवाना हुए तथा मालपुरा थाना पुलिस का बार-बार आभार जताया तथा बिछुडे परिजन से मिलाने पर अश्रुपूरित नेत्रों के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।