मुखबिर की सूचना पर पचेवर थाना पुलिस की कार्रवाई

0
11
Action of Pachewar police station on the information of informer
Action of Pachewar police station on the information of informer

पचेवर थाना पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ बाइक सवार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पचेवर थाना अधिकारी रतन सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने कार्रवाई की। पचेवर थाना अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पारली की ओर से एक बाइक सवार पचेवर की ओर आ रहा है जिसके पास डोडा पोस्त होने की संभावना है। सूचना विश्वसनीय होने पर थाना प्रभारी रतन सिंह ने तत्काल पुलिस दल के साथ पहुंच बाइक चालक को रुकवा कर पूछताछ की तथा तलाशी लिए जाने पर युवक के पास थेली में अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 30 ग्राम डोडा पोस्त पाया गया। पचेवर थाना अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि मामले में सत्यनारायण पुत्र रामजीवण जाट निवासी बापडूंदा को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल तथा 1 किलो 30 ग्राम डोडा पोस्ट कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है, साथ ही अनुसंधान लांबाहरिसिंह प्रभारी भागीरथ सिंह को सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here