किशनधाबाई 14 वीं बार शिक्षक संघ शेखावत के अध्यक्ष बने

0
13
Kishandhabai became the president of the teachers' union Shekhawat for the 14th time.
Kishandhabai became the president of the teachers' union Shekhawat for the 14th time.

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वार्षिक चुनावों में किशन धाबाई को मालपुरा ब्लॉक संघ का लगातार 14 वीं बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। सदस्यों ने धाबाई के अध्यक्ष पद का प्रस्ताव रखा तथा सभी उपस्थित शिक्षक संघ के सदस्यों की ओर से उन के नाम पर सर्वसम्मति प्रस्तुत करने पर सभी शिक्षकों ने किशन धाबाई का माल्यार्पण कर व सांफा बंधवाकर स्वागत किया। सभी सदस्यों ने एक-दूसरे का मुंह मिठा करवाकर लगातार 14 वीं बार अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। कार्यकारिणी में कैलाश जैन, कल्याण जाट को मंत्री, शिवजीलाल माली को सभाध्यक्ष, दिनेश मालावत व अरविन्द टेलर को उपाध्यक्ष, सत्यनारायण सैन को कोषाध्यक्ष, नसरूद्दीन व शाहरूख खान को प्रचार मंत्री, सुनील लक्षकार व चतुर्भुज सैन को संगठन मंत्री, चिरंजीलाल कुमावत को व्याख्याता प्रतिनिधि, मोहम्मद इरफान को उर्दू शिक्षा प्रतिनिधि, मोहम्मद शाकिर को प्रबोधक प्रतिनिधि, जितेन्द्र नायक को शारीरिक शिक्षा प्रतिनिधि, अरविन्द लक्षकार को संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। एलआरसी डिग्गी में हुए चुनावों में प्रदेश मंत्री हनुमान माली, जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह, पर्यवेक्षक रामप्रसाद धाकड़, निर्वाचन अधिकारी बाबुलाल विजय उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here