माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी के उपलक्ष में निकाली गई शोभायात्रा का वैश्य समाज मालपुरा की तरफ से भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री सुनील परतानी, महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा बागला एवं माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों का वैश्य समाज मालपुरा द्वारा माला, साफा और शोल पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
महामंत्री पवन सूराशाही ने बताया की अध्यक्ष सुरेश विजय के साथ वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र जैन नीटू, संरक्षक सीताराम डालमिया ,गजराज देवी ,प्रकाश चंद पाटनी, मुकेश सेठी , राजेंद्र कोठारी ,अमृत चंद जैन पचेवर, डॉक्टर अंकित जैन, युवा संयोजक केदार गुप्ता, रामचरण डांस, राकेश जैन टोरडी ,दिनेश आनंद, प्रवक्ता रामजीलाल विजय, विजय कुमार टेमानी, जितेंद्र सूराशाही, राजाबाबू ठेग्या रमेश चंद जैन एवं अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे। स्वागत कार्यक्रम का कुशल संचालन राकेश जैन टोरडी द्वारा किया गया।