एसडीएम रामकुमार वर्मा ने कृषि उपज मंडी समिति में संचालित श्रमिक विश्राम गृह में किसान कलेवा योजना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार से जानकारी ली और कहा कि किसानों के भोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों को मापदंड के अनुसार ही पूरा भोजन मिलना चाहिए। इस दौरान एसडीएम ने रसोईघर का निरीक्षण कर रजिस्टर को भी चेक किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इतना ही नहीं एसडीएम ने ठेकेदार से किसानों को दी जाने वाली थाली मंगवा कर भोजन को चखा और उसकी गुणवत्ता की जांच की।