शहरवासियों की पहली समस्या जिस पर भाजपा, कांगे्रस एकमत, टोल का होगा विरोध

0
283
Expensive travel on the road routes of Rajasthan includes the Jaipur-Bhilwara road
The first problem of the townspeople on which the BJP, Congress unanimously will oppose the toll

राजनीति के रंग भी न्यारे है, सत्ता पक्ष व विपक्ष हर मामले में यू तो आमने-सामने होता है तथा किसी भी विषय को लेकर एक पक्ष का समर्थन तो दूसरे पक्ष का विरोध देखने को भी मिलता है। लेकिन बेवजह लोगों की जेब ढ़ीली कर रहा मालपुरा-अविकानगर के पास स्थित टोल नाका अब दोनों ही पार्टियों के निशाने पर आ गया है। जिसके लिए जहां पूर्व उपजिला प्रमुख एडवोकेट अवधेश शर्मा ने मालपुरा टोल प्लाजा की नीतियों के खिलाफ आमजन की आवाज बनने का फैसला लेते हुए विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है तथा जनता की आवाज उठाते हुए सडकों पर उतरने का मन बनाया है। शर्मा आबादी क्षेत्र से टोल हटाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने जा रहे है। जिसके लिए उन्होंने आमजन का समर्थन जुटाना भी शुरू कर दिया है। लेकिन पूर्व उपजिला प्रमुख एडवोकेट शर्मा द्वारा लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन के लिए 22 जून को विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा के साथ ही भाजपा भी सक्रिय हो गई। जनता से जुडे संवेदनशील मुद्दे को कैश करवाने में तत्परता दिखाते हुए आनन-फानन में भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाइवे पर टोल द्वारा मासिक पास की दरें बढ़ाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को मालपुरा के अविकानगर टोल पर नई कंपनी द्वारा मासिक पास की दरें 300 से बढ़ाकर 2200 करने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी मालपुरा के शहर अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा शहर अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन ने बताया कि यह ज्ञापन चेतावनी स्वरूप है, यदि इसके बाद भी टोल वालों ने दरें कम नहीं की तो टोल पर धरना दिया जाएगा। जबकि राज्य सरकार द्वारा जारी नियमानुसार नगर पालिका की 8 किमी की परिधि में आने वालों का टोल नहीं लिया जाता है। भारतीय जनता पार्टी मालपुरा इस झापन के माध्यम से राजस्थान सरकार का टोल कम्पनियों व ठेकेदारों से मिलीभगत का आरोप लगाया तथा 5 दिनों में टोल के मासिक पास में बढ़ाई हुई दरों को वापस लेने की मांग की है। इसके अलावा रोड के गड्ढों को तुरन्त प्रभाव से ठीक करवाकर टोल स्थापित करते समय की गई शर्तों का पालन करवाने तथा जल्द से जल्द गलत तरीके से बने इस टोल को नगरपालिका सीमा के बाहर अन्यत्र स्थापित करने की मांग की है। इस दौरान जनसंख्या फाउंडेशन के शहर अध्यक्ष इंदर सोनी, किसान मोर्चा अध्यक्ष बादल सिंह अजमेरा, चंद्र प्रकाश नायक, जगदीश विजय, गणेश टेलर, कन्हैया लाल शर्मा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। ऐसे में शहर में चर्चा है कि कभी भाजपा से जीतकर उपजिला प्रमुख रहे एडवोकेट शर्मा के कांगे्रस में शामिल होने के बावजूद इस मुद्दे पर आंदोलन की घोषणा करते ही भाजपा को कैसे शहरवासियों से जुडा मुद्दा याद आ गया। इधर एडवोकेट शर्मा ने बताया कि मालपुरा में टोल वसूली को लेकर तथा अचानक से मासिक पास के दामों में भारी वृद्धि किए जाने को लेकर आम नागरिकों में रोष व आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर जनता की आवाज उठाने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here