मालपुरा, बजरी खनन पर सर्वोच्च न्यायालय के रोक के आदेशों के बावजूद अवैध खनन कर परिवहन का कारोबार क्षेत्र में धडल्ले से चलने की शिकायत पर पुलिस वृत्ताधिकारी राजेश मलिक के नेतृत्व में मालपुरा-टोडारायसिंह थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक बडी कार्रवाई की गई। जिसमें अवैध खनन कर लाई गई बजरी से भरे पांच वाहन जब्त किए गए। पुलिस वृत्ताधिकारी राजेश मलिक ने बताया कि अवैध बजरी खनन की लगातार मिल रही शिकायतों पर मालपुरा-टोडारायसिंह सडक मार्ग पर नाकाबंदी की गई। जिसमें टोडा रोड की ओर से आ रहे दो वाहनों में अवैध खनन कर लाई गई बजरी पाई गई जिन्हें जब्त कर मोर चौकी में जब्त किया गया। इसी प्रकार टोरडी क्षेत्र में भी अवैध खनन कर परिवहन कर ले जाते हुए तीन वाहनों को जब्त किया गया। डीएसपी मलिक ने बताया कि टोरडी पुलिस चौकी पर जब्त तीनों वाहनों को खडा करवाया गया है। खनिज विभाग को सूचना दी गई है तथा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।