मुख्यमंत्री द्वारा पंचायत राज विभाग के जिला परिषद व पंचायत समितियों मे मंत्रालयिक कर्मचारियों की केडर रिव्यू पत्रावली अनुमोदित होने पर खुशी की लहर

0
22
A wave of happiness when the Chief Minister approved the cadre review papers of ministerial employees in the Zilla Parishads and Panchayat Samitis of Panchayat Raj Department.
A wave of happiness when the Chief Minister approved the cadre review papers of ministerial employees in the Zilla Parishads and Panchayat Samitis of Panchayat Raj Department.

मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा दिए गए आश्वाशन अनुसार मंत्रालयिक महासंघ की मांगों में मुख्य मांग पंचायत राज विभाग के केडर रिव्यू की पत्रावली अनुमोदन कर दी गई है जिसके बाद पंचायत राज मंत्रालयिक कर्मचारियों की केडर रिव्यू की पत्रावली अनुमोदन उपरांत विभाग में पदों की संख्या में बढोत्तरी हो जाएगी। जिसमें संस्थापन अधिकारी के 33 पद, प्रशासनिक अधिकारी 66 पद, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी  451 पद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी 843 पद, वरिष्ठ सहायक लगभग 1626 पद, कनिष्ठ सहायक 12911 पद हो जाऐंगे। पंचायत राज विभाग के मंत्रालयिक साथियों के केडर रिव्यू की पत्रावली  माननीय मुख्यमंत्री द्वारा एक जून को अनुमोदित की गई है। जिसमें पदोन्नति के कुल 2268 पद है। पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों के 2268 उच्च पद स्वीकृत करने पर प्रदेशाध्यक्ष जयनारायण जाट मालपुरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा का आभार जताया तथा साथी कर्मचारियों के साथ पंचायत समिति मालपुरा मे पटाखे चलाकर व मुंह मीठा करवा कर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल जाट, विजेंद्र शर्मा, विष्णुदत  गौतम, बृजमोहन भाट, गणेश शर्मा, नंदकिशोर लक्षकार, पुखराज खारवाल, सुनील टाक, महेश आचार्य मौजूद रहे। मंत्रालयिक महासंघ की पूरी टीम के साथ पंचायत राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष  यनारायण जाट, विनोद पाठक, रामकिशोर मीणा, कुलदीप भारद्वाज और उनकी पूरी टीम वर्ष 2017 से ही पंचायत राज मंत्रालयिक कर्मचारियों के केडर रिव्यू हेतु निरंतर प्रयासरत थी जिसके परिणाम स्वरूप केडर रिव्यू की पत्रावली मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदन कर दी गई है। संवर्ग की शेष रही मांगो को पूरा करवाने के लिए मंत्रालयिक महासंघ  निरंतर प्रयासरत है जल्द ही शेष रही मांगो को पूरा करवाया जाएगा। जयनारायण जाट ने 33 दिन तक शहीद स्मारक जयपुर पर किए गए भूख हड़ताल आंदोलन में कंधे से कन्धा मिलाकर साथ देने वाले समस्त साथी,प्रदेश, जिला, ब्लॉक कार्यकारणी का आभार जताया। जाट ने इन पदो को स्वीकृत करवाने मे पूर्ण सहयोग करने वाले राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महा संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी, ट्रिब्यूनल चेयरमैन कमलेश शर्मा का विशेष आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here