उपखंड क्षेत्र के लांबाहरिसिंह के देवल ग्राम में आयोजित 11 कुंडीय श्री विष्णु अन्नपूर्णा महायज्ञ का विशाल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। गुरुवार को ग्राम के चारभुजा मंदिर से पूजा अर्चना के साथ विशाल कलश व शोभायात्रा रवाना हुई। जो सभी मुख्य बाजारों से होते हुए श्री विष्णु अन्नपूर्णा महायज्ञ स्थल पर पहुंची। इस दौरान दादू संप्रदाय के आचार्य पीठाधीश्वर श्री संत गोपाल दास जी महाराज भी साथ चल रहे थे। कलश यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और पुष्प वर्षा की गई। गाजे-बाजे के साथ महिलाओं व युवाओं द्वारा नृत्य किया गया। कार्यक्रम स्थल पर महायज्ञ का विधिवत पूजा अर्चना के साथ पंडित आचार्य कैलाश चंद शर्मा के द्वारा की गई। यह महायज्ञ संत श्री राम भजन जी, श्री चेतन दास जी, श्री रामझुलन जी के सानिध्य में आयोजित हो रहा है। यज्ञ के प्रवक्ता सत्यप्रकाश दाधीच ने बताया कि 2 जून से 10 जून तक होने वाले 11 कुंडीय श्री विष्णु अन्नपूर्णा महायज्ञ में प्रकाश दास जी महाराज 3 जून को शाम 3 बजे भजनों की प्रस्तुति देंगे।