बालिका शिक्षा व सामूहिक विवाह सम्मेलन हर समाज की प्रगति के लिए आवश्यक: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया

0
18
Girls education and mass marriage conference is necessary for the progress of every society: BJP state president Poonia
Girls education and mass marriage conference is necessary for the progress of every society: BJP state president Poonia

जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति टोंक के तत्वावधान में बुधवार को डिग्गी स्थित जाट धर्मशाला में जाट समाज का 19 वां सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में 13 जोडे परिणय सूत्र में बंधे। सुबह जाट धर्मशाला से दुल्हे व दुल्हन की निकासी निकाली गई जो श्री कल्याण जी मंदिर के दर्शन कर समारोह स्थल पहुंची जहां तोरण की रस्म अदा की गई। पण्डित भंवरलाल राजाराम शर्मा के सानिध्य में पाणिग्रहण संस्कार हुआ। इसके बाद आशीर्वाद समारोह हुआ जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया रहे। पूनिया ने कहा कि जाट समाज सामुहिक विवाह समिति टोंक की ओर से एक ही स्थान जाट धर्मशाला डिग्गी में गत 19 साल से सम्मेलन करवाना सराहनीय कार्य है। समय-समय पर ऐसे आयोजन होना चाहिए। उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होकर सकारात्मक भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। अध्यक्षता करते हुए राजस्थान जाट महासभा एवं भारतीय किसान यूनियन राजस्थान के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि समाज के लोगों को खेती के साथ बालिका शिक्षा को बढावा देने की आवश्यकता है। समय के साथ समाज में भी परिवर्तन जरूरी है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक कन्हैया लाल चौधरी, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा, प्रधान पंचायत समिति मालपुरा सकराम चौपडा, पूर्व एडीएम टोंक सुखराम खोखर, पूर्व प्रधान ममता चौधरी, पूर्व डीआर भरतलाल चौधरी, एडीईओ हीरालाल चौधरी, मदन गोदारा प्रधान नागौर, करतार जाट सहित अतिथियों ने वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। सामुहिक विवाह समिति अध्यक्ष जगदीश टांडी, महामंत्री रामकरण बुगालिया, कोषाध्यक्ष उम्मेद सिंह  दगोलिया, मंत्री शिवराज टांडी, प्रचार मंत्री धन्नालाल गढ़वाल, संयोजक रामलाल बगडिया, प्रवक्ता शिवजी राम पटवारी सह मंत्री बजरंग लाल कुंडरवाल, उपाध्यक्ष मुकेश खादवाल, शंकरलाल ढाका, नंदकिशोर बेनीवाल, नानूलाल भारी, रामनिवास निमड, लालचंद माहुलिया, रामेश्वर सिंह, बदरी जाट, सुरजकरण फगोडिया, प्रहलाद दगोलिया, छीतर धाकड, सत्यनारायण जाट सहित समिति सदस्यों की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। शंकर लाल टांडी ने सामुहिक कन्या दान किया। अतिथियों ने समाज के भामाशाहों का सम्मान किया। संचालन प्रोफेसर कुम्भाराम चौधरी ने किया। समारोह में कलाकारों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। समारोह में जिले सहित प्रदेश के जाट समाज के लोगों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here