सामूहिक अवकाश की अवधि को उपार्जित अवकाश में समायोजित करने का अनुरोध

0
82

मालपुरा अल्पसंख्यक अधिकारी-कर्मचारी संघ मालपुरा के सदस्यों ने अध्यक्ष असद मलिक के नेतृत्व में मुख्य सचिव के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मंत्रालयिक कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश की अवधि को उपार्जित अवकाश में समायोजित करवाने का आग्रह किया है। उपखंड अधिकारी अजय कुमार आर्य को सौंपे गए ज्ञापन में अवगत करवाया गया है कि राजस्थान के मंत्रालयिक कर्मचारी वाजिब मांगो को लेकर 20 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक सामूहिक अवकाश पर रहे है। वित्त विभाग के 5 अक्टूबर को जारी किए गए प्रासंगिक आदेश द्वारा काम नहीं तो वेतन नहीं के आदेश जारी किए गए है जो न्यायसंगत नहीं है। चूंकि इस अवधि का समस्त बकाया कार्य सामूहिक अवकाश पर रहे मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा ही कार्यालय समय के बाद भी कार्यालय में रूक कर सम्पादित किया जा रहा है ऐसे में काम नहीं तो वेतन नहीं के आदेश जारी करना मंत्रालयिक कर्मचारियों के हितों के विपरीत है। सभी मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अनुरोध किया है कि सामूहिक अवकाश की अवधि को असाधारण अवकाश के स्थान पर उपार्जित अवकाश में समायोजित करने के आदेश जारी कर मंत्रालयिक कर्मचारियों को राहत प्रदान करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here