अभिनव सृजन ग्रामोदय संस्थान मालपुरा के संयोजन में टोंक जिले के सुप्रसिद्ध गीतकार आर. एल. दीपक की पुस्तक प्रीत नवनीत का भव्य विमोचन समारोह जाट सेवा समिति मालपुरा के सभा भवन में आयोजित हुआ। संस्थान के अध्यक्ष कैलाश चंद्र सोनी ने बताया कि प्रीत नवनीत पुस्तक में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला, राम, राधा, उद्धव-गोपी संवाद के प्रसंगों से 136 घनाक्षरी छंदो में राधा गोविन्द की अलौकिक लीलाओं का सरस वर्णन है। इन छंदों में दिव्य प्रेमाभक्ति का दिग्दर्शन अदभुत है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धर्मेन्द्र वर्मा(असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय झालावाड ने किया। गीतकार आर. एल. दीपक ने पुस्तक के कुछ अंशों का सरस काव्य पाठ किया। समारोह के अतिथि सीताराम जाट (निदेशक कृषि विपणन विभाग, राज. सरकार), राकेश बैरवा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक),चन्द्र मोहन उपाध्याय (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी) सहित अन्य अतिथियों ने पुस्तक प्रीत नवनीत का विमोचन किया तथा पुस्तक की विषय वस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला। अभिनन सृजन ग्रामोदय संस्थान के अध्यक्ष कैलाश चंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष अमित कुमार विजय एवं कार्यकारिणी के उपस्थित सभी सदस्यों ने सम्माननीय अतिथियों का माल्यार्पण के बाद साफा बंधवा कर सम्मान किया।