शांति समिति की बैठक, सभी सदस्यों से एकजुटता व शांति की अपील

0
13
Peace committee meeting, appeal to all members for unity and peace
Peace committee meeting, appeal to all members for unity and peace

प्रदेश में कई स्थानों पर हिंसा व उपद्रव की घटनाओं से बिगड रहे हालातों के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है तथा सभी थाना क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में आमजन के सहयोग के लिए शांति समितियों की बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों द्वारा शांति समिति के सदस्यों से परस्पर संवाद कायम करते हुए अन्य स्थानों पर घट रही घटनाओं को नजरंदाज करते हुए सौहार्द्र व आपसी भाईचारे को कायम रखे जाने की अपील की जा रही है। प्रदेश में हाल ही में कई स्थानों पर हिंसा और उपद्रव की घटनाओं को लेकर मालपुरा क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने सीएलजी और शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। गुरुवार देर शाम आदिनाथ मंदिर के पास स्थित पुलिस चौकी में उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा की अध्यक्षता में सीएलजी और शांति समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें एडवोकेट राजेन्द्र राजपुरोहित, रवि कुमार जैन, इसाक मोहम्मद, मुंशी खा, कैलाश सोनी, चंपालाल जैन, शेरसिंह राजावत, उमाशंकर, आसिफ हुसैन सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक में एसडीएम वर्मा ने ने कहा कि हमे आपस में सौहार्द, भाईचारा कायम करने के साथ साथ एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की आवश्यकता है। इस दौरान डीएसपी सुशील मान ने कहा कि आपसी सद्भावना और भाईचारा कायम रहे, इसके लिए सभी सदस्य सहयोग करें। थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने सोशल मीडिया का सावधानी से उपयोग करने और किसी भी सूचना को बिना पुष्टि वायरल नहीं करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हम सोशल मीडिया के गु्रप, सदस्यों और पेज पर कड़ी निगरानी रख रहे है। सोशल मीडिया का साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने में उपयोग करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here