शहर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली से पैदल चल रहे बुजुर्ग को टक्कर लग गई जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा मालपुरा शहर में जामा मस्जिद के पास घटित हुआ। इस हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 8 बजे के करीब नगर पालिका में सफाई कार्य पर कचरा संग्रहण के लिए ठेके पर लगे ट्रैक्टर ट्रॉली ने जामा मस्जिद के पास पैदल चल रहे बुजुर्ग राहगीर इस्माइल पुत्र अल्ला नूर उम्र 65 वर्षीय निवासी वार्ड 26, नागौरी मौहल्ला मालपुरा को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग गम्भीर घायल हो गया। मालपुरा अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया जहां हालत गम्भीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया। बुजुर्ग के गंभीर घायल होने से ईलाज के लिए जयपुर ले जाने के दौरान ही बुजुर्ग ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए मालपुरा अस्पताल में लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया। थानाधिकारी ने बताया कि टैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है।