राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में चल रहे 7 दिवसीय कैम्प के तहत दूसरे दिन हृस्स् कैडेट्स ने गुरुवार को विद्यालय के मुख्य प्रांगण, बाल वाटिका और पार्किंग स्थल की सफाई की और सभी प्लास्टिक कचरे को जला कर नष्ट कर दिया। कैम्प में कैडेट्स दशरथ चौधरी, टीना शर्मा, अभय सिंह, किस्मत कंवर, राहुल सैनी सहित सभी सेवा कार्यो में जुटे है। कुछ कैडेट्स ने पक्षियों के लिए परिंडे की व्यवस्था की। प्रधानाचार्य गिरधर सिंह और एनएसएस प्रभारी जीतराम चौधरी कैडेट्स के साथ इनके मार्गदर्शन में लगे हुए है।