राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप का बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने शुभारंभ किया। एएसपी राकेश बैरवा ने बताया कि स्वयंसेवकों के अनुशासित जीवन जीने का श्रेष्ठ लक्ष्य निर्धारित कर उसे परिश्रम से प्राप्त करने के साथ ही सामाजिक कार्यों के निर्वहन करने के प्रयास पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एनएसएस विपरीत परिस्थिति में जीने की सीख देता है। इन कैम्प के माध्यमों से युवाओं में समाज और देश के प्रति समर्पण की भावना जागृत होती है। एनएसएस प्रभारी व्याख्याता जीतराम चौधरी ने बताया की इस 7 दिवसीय कैंप में रोजाना नया टास्क कैडेट्स को दिया जायेगा, जिसमें विद्यालय की साफ सफाई, पौधों की देखभाल, पक्षी परिंडे लगाना, खेल मैदान को दुरुस्त करना, निकट के हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरित करना आदि है। प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने अतिथियों का आभार जताया और एनएसएस छात्रों से कहा कि सामाजिक सेवा कार्यों से ही व्यक्ति के जीवन मूल्यों का निर्माण होता है। कैम्प में व्याख्याता किशन लाल जाट ने भी छात्रों को संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत व्याख्याता डॉ. राजकुमार वर्मा द्वारा किया गया।