राज्य सरकार की ओर से डिग्गी कल्याण मंदिर व कस्बे के सौन्दर्यकरण के लिए स्वीकृत की गई 56 करोड रूपयों की राशि से करवाए जा रहे विकास कार्यो का अवलोकन करने के लिए देवस्थान विभाग के अधिकारी मंगलवार को डिग्गी पहुंचे। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त अजमेर ने पार्किंग, मंदिर, रसोईघर, विजयसागर, मेघसागर, जयसिंहपुरा-सोडा रोड, उपतहसील रिंग रोड, नुक्कड रोड एलएनटी रोड सहित अन्य विकास कार्यो का निरीक्षण किया। प्रोजेक्ट प्रभारी हवासिंह को सभी कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने तथा समयबद्ध प्रगति एवं निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कल्याण धणी की धार्मिक नगरी में करवाए जा रहे विकास कार्यो में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि अन्त में इन्हीं की अदालत में जाना है। इस अवसर पर आरटीडीसी से कमल मीणा व ठाकुर रामप्रताप सिंह, जयवर्धन सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।