शिवम माडर्न शिक्षा समिति उच्च माध्यमिक विद्यालय के सचिव एवं प्रबंधक तथा प्राइवेट एज्युकेशन महासंघ अजमेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और राज्यमंत्री महेश शर्मा से जयपुर स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की तथा नवसंवतसर की बधाई दी तथा विप्र कल्याण के लिए एक 18 सुझाव वाला एक सुझाव पत्र सनाढय ब्राह्मण समाज की ओर से दिया जिसमे समाज के विप्र कल्याण के लिए पृथक से ईडब्लूएस कैटेगिरी में अलग से कोटा बनवाने, तहसील स्तर पर वैदिक विद्यालय खोले जाने, परशुराम छात्रावास, परशुराम भगवान की मूर्ति, मंदिरो के पुजारी की सुरक्षा तथा गरीब और अल्प आय वाले समाज के वर्ग पृथक से जीविकोपार्जन के लिए पांच बीघा भूमि का आवंटन, देवस्थान के सभी मंदिरो की पूजा इस वर्ग द्वारा की जाए, समाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग से छात्रवृति आदि का मांग की जिसे राज्य मंत्री शर्मा ने सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया।