पुलिस स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों ने थाने पहुंचकर ली कानून की जानकारी, एएसपी, डीएसपी व थानाधिकारी से पूछे सवाल

0
20
On Police Foundation Day, students reached the police station and got information about the law, questions asked from ASP, DSP and SHO
On Police Foundation Day, students reached the police station and got information about the law, questions asked from ASP, DSP and SHO

शिवम माडर्न शिक्षा समिति उच्च माध्यमिक विद्यालय के 100 छात्रों के दल ने मालपुरा थाना परिसर का अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने अधिकारियों से पूछे गए कई सवाल, जिस पर छात्रों को कानून और सुरक्षा से रूबरू कराया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने बच्चों को राजस्थान पुलिस दिवस की महत्ता बताई और थाने परिसर मे होने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे मे अवगत करवाया। छात्र छात्राओं को पुलिस की विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं विद्यार्थियों को हथियारों के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान छात्रों ने वृत्ताधिकारी सुशील मान, थानाधिकारी कैलाश विश्नोई से सवाल पूछे जिनमें एफआइआर, लाल फीताशाही के बारे आदि कई सवालों पर अधिकारियों ने विद्यार्थियों को अवगत कराया। पुलिस ने हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी देते हुए बताया कि कोई घटना, दुर्घटना या आपातकालीन के दौरान हेल्पलाइन नंबरों की सहायता से पुलिस को अवगत कराया जा सकता है। इस दौरान छात्राओं को महिला हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान संस्थान के व्याख्याता राहुल प्रजापत, रामरतन शर्मा उपस्थित रहे। छात्रों ने पुलिस थाने के अवलोकन के पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here