संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शहर के अम्बेडकर भवन शास्त्री नगर से बस स्टैण्ड तक अंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई तथा बस स्टैण्ड स्थित अम्बेडकर सर्किल पर जयंती समारोह आयोजित किया गया। विशाल वाहन रैली को टोडा -मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही वाहन रैली में वाहनों के साथ भीम अनुयायी उपस्थित रहे। वाहन रैली अम्बेडकर भवन से मुख्य बाजार से होती हुई अम्बेडकर सर्किल बस स्टैंड पर पहुंची। वाहन रैली का जगह-जगह सामाजिक संगठनों द्वारा अम्बेडकर विचार मंच उपाध्यक्ष लोकेश लोदी व कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया एवं विशाल वाहन रैली पर पुष्प वर्षा की। वाहन रैली संयोजक शशि गोयर, गजेन्द्र बोहरा रहें। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वाहन रैली में शामिल नागरिकों ने जय भीम व बाबा साहब अमर रहे के नारों से शहर को गुंजायमान कर दिया। विशाल शोभायात्रा और वाहन रैली का मालपुरा शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों तथा प्रबुद्धजनों की ओर से जगह-जगह अभिनंदन किया गया। इस दौरान शहर के अस्पताल गौरव पथ पर मेडिकल संचालकों की ओर से पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया। अंबेडकर जयंती के मौके पर विशाल वाहन रैली का सामाजिक समरसता मंच, कोबरा गु्रप व नगरपालिका सहित अन्य द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर कोबरा गु्रप अध्यक्ष रघुवीर सिंह, त्रिलोक चंद श्रीमाल, रमेश दाधीच, मणि शंकर शर्मा, पवन संगम, गु्रप सचिव डॉ राजकुमार वर्मा मौजूद रहे। वही हिंदू समरसता मंच द्वारा भी वाहन रैली का स्वागत किया गया। वाहन रैली के दौरान भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा तथा पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान व थानाधिकारी कैलाश विश्रोई पूरे समय जाप्ते के साथ मुस्तैदी बरतते नजर आए व शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन सम्पन्न करवाया गया। अम्बेडकर जयंती समारोह में मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश वी एस सिराधना राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर एवं अध्यक्षता प्रभाती लाल जाट अतिरिक्त जिला कलक्टर टोंक,विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, तहसीलदार जी आर बैरवा, प्रधान सकराम चौपड़ा, थाना अधिकारी मालपुरा कैलाश विश्नोई, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा, पूर्व उपप्रधान गोपाल गुर्जर, पूर्व जिला उपप्रमुख अवधेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य किशनलाल बैरवा व अन्य के साथ ही सभी समाजों के अध्यक्षों ने समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम में साप्ताहिक कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। इसी क्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर चिकित्सा विभाग में जीतराम मीणा, शिक्षा विभाग में अरविन्द टेलर, विधुत विभाग से संजीव मीणा, बैंकिंग क्षेत्र से सुमित जैन,रामराय मेघवंशी, खेलकूद में सीताराम गुर्जर, पुलिस सेवा में रामराज चौधरी एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर बरोल सरपंच हनुमान गुर्जर, डॉ राजकुमार वर्मा को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर अतिथियो द्वारा सम्मान किया। सभी अतिथियों ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संविधान में दिए गए अधिकारों के बारे में जानकारी दी। बाबा साहेब के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने वंचित वर्ग के लोगों का सहयोग एवं बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया। मंच का संचालन गिरधर सिंह ने किया एवं रामजीलाल बैरवा ने साप्ताहिक कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में अम्बेडकर विचार मंच मालपुरा की अध्यक्ष पूजा लोकेश लोदी ने सभी अतिथियों,आमजन एव अम्बेडकर विचार के कार्यकर्ताओं ने नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा के स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।