केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के मरू क्षेत्रीय परिसर बीकानेर का 49वां स्थापना दिवस गुरूवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. आर पी सिंह रहे। अध्यक्षता महाराज गंगासिंह विश्विविद्यालय बीकानरे के कुलपति प्रो. वी के सिंह ने की। कार्यक्रम में संस्थान निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर, डॉ. यशपाल निदेशक एन आर सी ई हिसार, डॉ. बी डी शर्मा निदेशक एन आई ए एच बीकानेर, श्रीमती मंजू नैन गोदारा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बीकानेर, रमेश ताम्बिया, डी जी एम नाबार्ड बीकानेर भी उपस्थित रहे। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मरू क्षेत्र के लगभग 300 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
संस्थान की अनुसूचित जाति परियोजना के अन्तर्गत जरूरतमंद किसानों को उन्नत नस्ल के मेंढे एवं कृषि-पशुपालन से सम्बन्धित उपकरण भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय परिसर के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. एच के नरूला ने संस्थान की उपलब्धियों एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. आर के सिंह, डीन वेटेनरी कॉलेज बीकानेर, डॉ. आर के धुरिया, प्रसार निदेशक राजुवास बीकानेर, डॉ. एस सी मेहता, प्रभारी उत्पादन क्षेत्र, एन आर सी ई बीकानेर एवं बीकानेर में आई सी ए आर के विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिकगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे। स्थानीय संस्थान से डॉ. अजय कुमार, डॉ. ए एस राजेन्द्रन, डॉ. एस एस डांगी, डॉ. अजीत सिंह महला आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई तथा इनके द्वारा विकसित तकनीकियों के बारे में किसानों को जानकारियां दी गई।