केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में चल रही अनुसूचित जाति परियोजना के अन्तर्गत बुधवार को सीकर जिले सांवलोदा घायलान गांव में किसान, वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में किसानों को सम्बोधित करते हुए संस्थान निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने वैज्ञानिक विधि से भेड, बकरी एवं खरगोश पालन से किसानों की आमदनी दोगुनी के महत्व को समझाया। संगोष्ठी में अविकानगर संस्थान में अनुसूचित जाति परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने परियोजना के अन्तर्गत चल रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति के भेड एवं बकरी पालकों को संस्थान से हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। संगोष्ठी में गांव के लगभग पचास से अधिक किसानों ने भाग लिया। संगोष्ठी में अविकानगर संस्थान के विषय विशेषज्ञ डॉ. ए एस राजेन्द्रन, डॉ. सत्यवीर सिंह डांगी एवं डॉ. अजीत सिंह महला ने भी पशुपालकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया तथा मुफ्त दवाईयों एवं मिनरल्स ईंटो का वितरण किया। कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन सरपंच प्रतिनिधि विजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया। कार्यक्रम में गांव के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।