करौली में हुई सुनियोजित हिंसा पर संज्ञान लेने एवं हिंदुओं के त्यौंहारों पर सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाने की मांग को लेकर विश्व हिंदु परिषद प्रखण्ड मालपुरा के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदु परिषद के सुरेश आर्य ने बताया कि राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया गया है कि करौली में नवसंवत्सर की शांतिपूर्ण शोभायात्रा पर एक मौहल्ले में अनेक घरों से सुनियोजित तरीके से पथराव कर जानलेवा हमला किया गया। हमला ना केवल पूर्व नियोजित था बल्कि इसके लिए बाकायदा पूर्व में ही छतों पर भारी मात्रा में पत्थरों का स्टॉक किया गया था तथा अन्य हथियार जमा किए गए थे। हटवाडा बाजार में जैसे ही शोभायात्रा पहुंची तो अचानक ही भारी पथराव किया गया जिसमें अनेको लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा कुछ को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले वर्षो में वर्तमान सरकार हिंदुओं के आयोजनों एवं त्यौंहारों को गंभीरता से नहीं लेती है जिससे ऐसे उपद्रवियों को प्रदेश का सौहार्द्र बिगाडने की खुली छूट मिली हुई है। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से सर्वे एवं तलाशी अभियान चलाकर अवांछनीय तत्वों की पहचान कर उन्हें सजा दिलवाने, आगामी हिंदु त्यौंहारों पर रामनवमी, हनुमान जयंती व महावीर जयंती पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने, सुनियोजित दंगे एवं लक्षित हिंसा में लिप्त साम्प्रदायिक लोगों की अविलम्ब गिरफ्तारी करने, निष्पक्ष जांच करने, अपराधियों का किसी प्रकार का संरक्षण नहीं देने अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि इस प्रकार की हिंसा पूर्व नियोजित है जब तक इनके योजनाकारों पर अंकुश नहीं लगाया जाएगा तब तक इन उपद्रवियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं होगा।