पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी रविवार को मालपुरा पहुंचे जहां स्थित विश्वप्रसिद्ध दादाबाडी पहुंचकर दादा गुरूदेव के चरणों श्ीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। एसपी त्रिपाठी ने चरण वंदना कर देशवासियों की खुशहाली की कामना की। दादाबाडी के विशाल मंदिर व अदभुत शिल्पकला को देखकर एसपी विस्मित रह गए तथा खतरगच्छ संघ द्वारा संचालित दादाबाडी के प्रबंधन की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर समिति सदस्यों की ओर से एसपी त्रिपाठी व पुलिस अधिकारियों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रबंधन समिति के सदस्यों की ओर से मंदिर के इतिहास की जानकारी दी गई तथा मंदिर से जुडे अन्य विषयों पर चर्चा की गई। एसपी त्रिपाठी ने कहा कि मालपुरा क्षेत्र की पवित्र भूमि अपने आप में विशिष्ठता लिए हुए है जहां सभी धर्म व वर्गो के लिए आराध्य स्थल है ऐसे में आपसी भाईचारे व प्रेम से समुदायों के बीच सौहाद्र्र कायम रखते हुए शहर की पहचान से संवेदनशील शब्द हटाने के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। इसके पश्चात मालपुरा थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी को पुलिस जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों से संवाद करते हुए एसपी त्रिपाठी ने त्यौंहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था के बेहत्तर इंतजामात के लिए पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान व थानाधिकारी कैलाश विश्रोई सहित डयूटी पर मुस्तैद रहे पुलिसकर्मियों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि कर्तव्यों की मुस्तैदी से पालना से ही पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास अपराधियों में भय चरितार्थ होता है जिसमें सभी की भूमिका होती है। एसपी ने पुलिस व प्रशासन के बीच बेहत्तर तालमेल के लिए एसडीएम आर के वर्मा, अति.पुलिस अधीक्षक बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान व थानाधिकारी कैलाश विश्रोई को बधाई दी तथा आपस में समन्वय के साथ काम करने पर प्रसन्नता जताई। एसपी त्रिपाठी ने अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को होली के महापर्व की बधाई दी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राम कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेशकुमार बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान, थानाधिकारी कैलाश विश्रोई सहित अन्य मौजूद रहे।