जवाहर नगर स्थित सेंट एडमंड्स स्कूल में रॉयल थाई एंबेसी गवर्नमेंट ऑफ़ थाईलैंड के मिनिस्टर सेकंड सेक्रेटरी, एवं भारतीय खेल जगत की दिग्गज हस्तियों ने दौरा किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रॉयल थाई एंबेसी के मिस्टर थीरावथ मोंगकोलविन, राजस्थान सरकार में खेल परिषद की प्रेसिडेंट ओलंपिक पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित डॉ कृष्णा पूनिया , गेस्ट ऑफ ऑनर रॉयल थाई एंबेसी न्यू दिल्ली के थनचानोक उथईवान, आई ए एस श्री हृदयेश शर्मा, ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष हॉकी राजस्थान अरुण कुमार सारस्वत (यू एम ए आई) के अध्यक्ष प्रसनजीत सिन्हा, रहे।
गणमान्य अतिथियों का भारतीय संस्कृति के अनुसार माल्यार्पण, टीका लगाकर एवम् साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ छात्रों द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति के साथ किया गया।
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य मुथाई के खेल को भारत में थाईलैंड के साथ मिलकर नई ऊंचाइयों पर ले जाना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को मुथाई कला के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इसे कभी-कभी “थाई बॉक्सिंग” के रूप में भी जाना जाता है, यह एक मार्शल आर्ट और बॉक्सिंग खेल है जो विभिन्न क्लिनिंग तकनीकों के साथ-साथ स्टैंड-अप स्ट्राइकिंग का उपयोग करते हुए खेला जाता है।
इसके साथ साथ उन्होंने इस खेल की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताते हुए छात्रों से कहा कि किसी भी खेल की सफलता निर्भर करती है उस खेल के प्रति लगन और ईमानदारी पर, इसलिए प्रत्येक छात्र को स्वस्थ रहते हुए किसी भी खेल को पूरी लगन और ईमानदारी से खेलना चाहिए तभी वह एक सफल खिलाड़ी बन सकता है।
कार्यक्रम की अन्य मुख्य अतिथि डॉ कृष्णा पूनिया ने अपने वक्तव्य में छात्रों को सर्वप्रथम स्वस्थ रहने की हिदायत दी ।उन्होंने बताया कि छात्रों का खेलों के प्रति रुझान तो है,लेकिन उचित मार्गदर्शन का अभाव और पार्टिसिपेशन लेवल का कम होना कभी कभी कई खेलो को आगे नहीं बढ़ने देता अतः आवश्यक है कि छात्र खेलों में ज्यादा से ज्यादा रुचि और उपस्थिति दर्ज कराएं,उन्हें एक्सपर्ट कोच से मार्गदर्शन मिले ताकि वह देश को ज्यादा से ज्यादा मेडल भी दिलवा सके, साथ ही साथ उन्होंने छात्रों को एक सफल खिलाड़ी बनने एवं खेलों में सफलता प्राप्त करने के गुर भी सिखाए। छात्र खेल जगत की दिगज्ज शख्सियत को अपने बीच पाकर बहुत उत्साहित दिखे उन्होंने अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिए खेल से संबंधित कई प्रश्न भी पूछें । गणमान्य अतिथियों ने ‘एरेना खेल प्रांगण’ में छात्रों को मुथाई खेल का प्रदर्शन करते भी देखा और उन्हें खेल की सहे तकनीक के बारे में मार्गदर्शन भी दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह एवं यूनाइटेड मुआय एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल श्रीराम चौधरी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विद्यालय की ज्वाइन डायरेक्टर डॉक्टर पूजा सिंह एवं प्राचार्य अनु भाटिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।