जवाहर नगर स्थित सेंट एडमण्ड्स स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र होनी अरोड़ा ने जयपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित राज्य सीनियर शतरंज चैंपियनशिप टूर्नामेंट 2022 में 7 वां स्थान प्राप्त किया और साथ ही 1000 रुपये का नकद पुरस्कार जीतकर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया। यह आयोजन वहां मौजूद सभी शतरंज मास्टर्स के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने के लिए कड़ी चुनौती थी और उस चुनौती को होनी ने बड़ी खूबसूरती एवं सहजता से स्वीकार करते हुए पूरा किया। स्कूल की ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ पूजा सिंह और प्राचार्या श्रीमती अनू भाटिया ने होनी उनकी सफलता पर बधाई दी एवं इस तरह की अधिक से अधिक प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में इसी प्रकार निरंतर आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।।