राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ मालपुरा ने संघ शाखा अध्यक्ष विष्णु कुमार बारहेठ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी आर के वर्मा को 15 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि 10 जनवरी से 14 जनवरी 2022 तक राजस्व मंडल उपनिवेशन विभाग भू प्रबंधन विभाग संभागीय आयुक्त, राजस्व अपील प्राधिकरण कार्यालय एवं जिला कलक्टर अधीनस्थ उपखंड व तहसील कार्यालयों में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाऐंगे एवं 15 जनवरी को राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की प्रदेशस्तरीय बैठक का आयोजन कर आन्दोलन की आगामी रूपरेखा पर विचार-विमर्श कर लिए गए निर्णयानुसार आन्दोलन का आगामी कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।