सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बजरी खनन पर रोक के आदेशों के बावजूद अवैध खनन कर परिवहन कर ले जाने की शिकायत मिलने पर पुलिस वृत्ताधिकारी राजेश मलिक के निर्देश पर डिग्गी थाना पुलिस द्वारा एक बडी कार्रवाई की गई। जिसमें अवैध खनन कर लाई गई बजरी से भरे दो ट्रक व दो ट्रैक्टर जब्त किए गए। साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डिग्गी थानाधिकारी नियाज मोहम्मद ने बताया कि अवैध बजरी खनन की लगातार मिल रही शिकायतों पर मालपुरा पुलिस वृत्ताधिकारी राजेश मलिक के निर्देश पर नाकाबंदी की गई। जिसके दौरान दो ट्रक व दो ट्रैक्टर में अवैध रूप से खनन कर लाई गई बजरी मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रक व दोनों ट्रैक्टर को जब्त किया गया। थाना पुलिस ने रामधन पुत्र गुलाबचंद जाट निवासी पलई-थाना निवाई, अशोक पुत्र बदरी खटीक निवासी नानेर-थाना पीपलू, मुस्तकीन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी इब्राहिमपुरा-थाना पीपलू, रतिराम पुत्र कालूराम गुर्जर निवासी खलीलपुरा-थाना पीपलू सहित सद्दाम हुसैन पुत्र खाजू खां निवासी हजारीपुरा-थाना डिग्गी को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी नियाज मोहम्मद ने बताया कि जब्त किए वाहन व गिरफ्तार किए गए लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।