राजकीय उमा विद्यालय कांटोली में कक्षा 1 से 5 तक अध्ययनरत 125 बालकों को बॉस (बीईंग ऑफ सर्विस सोसायटी) संस्था जयपुर द्वारा ऊनी पोशाक वितरित की गई। इस अवसर पर उपस्थित सीईओ एच एफ मेटल्स जयपुर अजोय बंसल, संस्था निदेशक मोनिका बंसल, विज्ञा ज्योति सेवा समिति अध्यक्ष अनिल सूराशाही व डॉ. नम्रता जैन का शाला परिवार की ओर से स्वागत किया गया। संस्था प्रधान महेंद्र कुमार शर्मा ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। संस्था प्रधान शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा ईश्वर की सच्ची सेवा है। हर सक्षम व्यक्ति को अन्य की मदद के लिए आगे बढकर मदद करने की आवश्यकता है। शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए समय-समय पर विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के विकास के लिए मदद किए जाने का आह्वान किया। इधर ऊनी जर्सिया पाकर नौनिहालों के चेहरों पर मुस्कान छा गई तथा अपने लिए सर्दी से बचाव का उपहार पाकर विद्यार्थी प्रसन्न दिखाई दिए।