सामाजिक समरसता के भाव जाग्रत करने से होगा समाज का समुचित विकास:एएसपी बैरवा

0
21
Awakening the spirit of social harmony will lead to proper development of society: ASP Bairwa
Awakening the spirit of social harmony will lead to proper development of society: ASP Bairwa

ग्राम बरोल में आवाज दो अभियान वह जनसहभागिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव के प्रबुद्धजनों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने शिरकत की। एएसपी बैरवा ने गत दिनों श्रवण बेरवा की बहिन की शादी में ग्रामवासियों द्वारा जो पहल कर बारात का स्वागत किया जिस पर ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया गया। एएसपी बैरवा ने आवाज दो अभियान के बारे में जानकारी दी तथा ग्राम की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बेरवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में थानाधिकारी पचेवर नरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में हनुमान गुर्जर सरपंच ग्राम बरोल, संग्राम सिंह, शिवराज सिंह, रतन लाल सेन, गोवर्धन पटेल, लादू गुर्जर सहित ग्रामवासियों ने माला पहनाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का स्वागत कर गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पर धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here