ग्राम बरोल में आवाज दो अभियान वह जनसहभागिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव के प्रबुद्धजनों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने शिरकत की। एएसपी बैरवा ने गत दिनों श्रवण बेरवा की बहिन की शादी में ग्रामवासियों द्वारा जो पहल कर बारात का स्वागत किया जिस पर ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया गया। एएसपी बैरवा ने आवाज दो अभियान के बारे में जानकारी दी तथा ग्राम की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बेरवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में थानाधिकारी पचेवर नरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में हनुमान गुर्जर सरपंच ग्राम बरोल, संग्राम सिंह, शिवराज सिंह, रतन लाल सेन, गोवर्धन पटेल, लादू गुर्जर सहित ग्रामवासियों ने माला पहनाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का स्वागत कर गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पर धन्यवाद दिया।