शिक्षक हितों व समस्याओं के लिए संगठित होकर हक की लड़ाई लडऩे की ली शपथ

0
11
Takes oath to fight for the rights by organizing for the interests and problems of the teachers
Takes oath to fight for the rights by organizing for the interests and problems of the teachers

फलौदी बालाजी स्थित कोमल पैराडाइज में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का हुआ समापन। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संघ के आईटी सेल संयोजक चंद्रप्रकाश कुर्मी ने शिरकत की वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश प्राध्यापक प्रतिनिधि छीतर लाल शर्मा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्राध्यापक प्रतिनिधि हनुमान सिंह, क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री रामस्वरूप कनौजिया, जिला सभाध्यक्ष अरविंद टांक, जिला मंत्री कैलाश विजय, प्रदेश प्राध्यापक प्रतिनिधि जगदीश लाल गुर्जर, विभाग संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर शाखा मालपुरा अध्यक्ष बंसीलाल शर्मा, मंत्री प्रवीण कुमार वर्मा सहित अन्य शिक्षकों ने सभी अतिथियों, भामाशाहो मीडिया कर्मी को आईटी सेल सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं का स्वागत सम्मान किया। मंच संचालन हेमराज विजय ने किया। समापन सत्र में शिक्षक हितों, समस्याओं आदि पर सुझाव मांगे गए तथा कई प्रस्तावों को ध्वनिमत से परित किया गया। सभी शिक्षक साथियों ने शिक्षक हितों एवं समस्याओं के लिए संगठित होकर हक की लडई लडऩे की शपथ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here