पचेवर थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस गश्त के दौरान एक बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली गई जिसे के पास से डोडा पोस्त से भरा एक प्लास्टिक कट्टा बरामद किया गया। बडी मात्रा में मिले डोडा पोस्त को देखकर पुलिस भी हैरत में पड गई तथा तत्काल मोटरसाईकिल सवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाप्रभारी शिवराज चौधरी ने बताया कि आवड़ा सड़क पर गश्त के दौरान पुलिस को देखकर तेज गति से भागने की कोशिश की जहां से पुलिस ने पीछा कर मोटरसाईकिल सवार को पकड़ लिया। आरोपित बाइक सवार मोतीदास पुत्र श्रवण दास निवासी थाना क्षेत्र पचेवर तुन्देडा को रोककर पूछताछ की गई व तलाशी ली गई जिसमें बाइक के पीछे बंधा कट्टा में देखा तो अवैध डोडा पोस्त मिले जिनका वजन 14 किलो 500 ग्राम था। पुलिस ने कार्रवाही कर आरोपित को गिरफतार कर लिया।