महेश सेवा सदन में शुक्रवार की देर शाम संविधान दिवस समारोह आयोजित किया गया। अंबेडकर विचार मंच की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश कुमार बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अध्यक्षता चक्रवर्ती सिंह राठौड पुलिस उपअधिक्षक, विशिष्ट अतिथि के रूप में सतपाल कुमावत विकास अधिकारी, जी. आर बैरवा तहसीलदार, डॉ नासीर, डॉ. जीतराम मीणा, डॉ. एस. एस. बैरवा, डॉ. राजेन्द्र चन्देल सहित कई अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में कई संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर संविधान की उद्देशिका को प्रतिमा के रूप में देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण के साथ आरम्भ हुआ। सभी वक्ताओं ने संविधान की महता, प्राप्त अधिकारी, कर्तव्यों एवं महिलाओं, दलितो व अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने खड़े होकर संविधान की उद्देशिका का राकेश कुमार बैरवा एएसपी के निर्देशन के वाचन किया। अंत में अंबेडकर विचार मंच की अध्यक्षा पूजा लोकेश लोदी ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन रमाकान्त पाठक द्वारा किया गया।