विधायक चौधरी ने सिन्धौलिया में आयोजित शिविर में किया पट्टा वितरण

0
28
लाम्बाहरिसिंह क्षेत्र के सिन्धोलिया गांव में आयोजित शिविर में पट्टा वितरण करते विधायक व अन्य
लाम्बाहरिसिंह क्षेत्र के सिन्धोलिया गांव में आयोजित शिविर में पट्टा वितरण करते विधायक व अन्य

सिन्धौलिया गांव में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर  प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित हुआ। इसमें विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। विधायक ने पशु चिकित्सा उप केन्द्र भवन निर्माण के लिए विधायक मद से 15 लाख रूपए तथा कृषि सहायक अधिकारी का पद स्वीकृत करवाने की घोषणा की। शिविर को जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि नन्दलाल डोई, सरपंच घीसी देवी, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत ने सम्बोधित किया। ग्राम विकास अधिकारी रियाज ने बताया कि शिविर में 120 व्यक्तियों को आवासीय पट्टों का वितरण किया गया। साथ ही 207 नामांतकरण, 152 नाम शुद्धि, 25 तकासमा सहित अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। शिविर में उपखंड अधिकारी की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here