अधिकार मंच के बैनर तले माली समाज ने सभा आयोजित कर टिकिट दिए जाने की मांग की

0
90

मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में कांगे्रस पार्टी से माली समाज को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग को लेकर अधिकार मंच की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मालपुरा-टोडारायसिंह क्षेत्र सहित आस-पास के इलाकों के पंच-पटेल एवं सर्वसमाज को आमंत्रित किया गया। मंच संचालन रमाकांत पाठक ने किया। अधिकार मंच के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में ठाकुर रामप्रताप सिंह-डिग्गी, अम्बालाल, प्रभुलाल सैनी-धानोता, जगदीश सतारावला-मालपुरा, कजोड नागरा-गोलीपुरा, रामनारायण-पचेवर, एडवोकेट प्रेमप्रकाश सैनी, कान्हाराम, छीतर मल, महावीर दग्धी, रामधन, कैलाश आर्यवीर टोडारायसिंह, कमलेश, राहुल सैनी, मनीष गंगवाल, एडवोकेट राजेन्द्र तिवाडी, कन्हैया लाल सैनी, सौभाग्य सिंह कच्छावा सहित अन्य ने सम्बोधित किया। बैठक में सर्वसम्मति बनाते हुए माली समाज ने विधानसभा चुनाव में समाज को प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि अजमेर संभाग में राजनैतिक पार्टियों की ओर से सभी जातियों को मौका दिया जाता रहा है। लेकिन कांगे्रस की ओर से आज तक कभी भी किसी माली समाज के व्यक्ति को टिकिट नहीं दिया गया है जबकि मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में लगभग 25 हजार से अधिक माली समाज के लोग निवास करते है तथा कांगे्रस की विचारधारा के पोषक रहे है। पूर्व में भी कांगे्रस ने अलग-अलग वर्ग के लोगो को पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाया है। वक्ताओं ने सुझाव दिया कि उन्हें कांगे्रस पर दबाव बनाने के साथ-साथ अन्य समाजों को भी इस बात के लिए प्रेरित करना चाहिए कि जैसे माली समाज ने उनका विधायक बनाने में मदद की है उसी प्रकार वे भी इस बार माली समाज को टिकिट मिलने की दशा में उनका समर्थन कर समाज को प्रतिनिधि बनाने में मदद करे। बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए स्थानीयता के मुद्दे पर भी गंभीरता जताई तथा कहा कि स्थानीय व्यक्ति क्षेत्र की समस्याओं एवं परिस्थितियों से वाकिफ होता है ऐसे में स्थानीय प्रत्याशी को मौका दिया जाना चाहिए। माली समाज की ओर से सौभाग्य सिंह का नाम प्रस्ताव रखा गया व मंच से उनका समर्थन करने की अपील की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here