नगर गांव में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में पहुंचे मुख्य सचिव आर्य

0
22
नगर गांव में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में पहुंचे मुख्य सचिव आर्य को पुष्पगुच्छ भेंट करती सरपंच
नगर गांव में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में पहुंचे मुख्य सचिव आर्य को पुष्पगुच्छ भेंट करती सरपंच

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के महत्वपूर्ण अभियान  प्रशासन गांव के संग अभियान में गुरूवार को मुख्य सचिव निरंजन आर्य भी मालपुरा उपखंड के नगर गांव में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से अभियान की प्रगति रिपोर्ट जानी। शिविर में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, एसडीएम मालपुरा रामकुमार वर्मा, बीडीओ सतपाल कुमावत सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन गांव के संग अभियान के अन्तर्गत नगर गांव पहुंचे मुख्य सचिव आर्य ने सर्वप्रथम फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात उन्होंने जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल से टोंक जिले में प्रशासन गांव के संग अभियान को लेकर प्रगति रिपोर्ट ली। जहां मुख्य सचिव आर्य ने टोंक जिले में प्रशासन गांव के संग अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन को लेकर जिला कलक्टर की तारीफ की। साथ ही बीते दिन गुरूवार को आंटोली गांव में आयोजित हुए शिविर में एक साथ आठ सौ पट्टों के वितरण पर जिला कलक्टर व उपखंड अधिकारी राम कुमार वर्मा की प्रशंसा की। मुख्य सचिव ने कहा कि जिले में दिए गए पचास हजार पट्टा वितरण के लक्ष्य में से अब बीस हजार पट्टों का वितरण हुआ है जो शिविर की सफलता की कहानी बयां करता है। इस अवसर पर मुख्य सचिव आर्य ने शिविर में मौजूद ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से दी गई जानकारी के अनुसार कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। मुख्य सचिव आर्य ने अपने सम्बोधन में जिला कलक्टर के नेतृत्व में सभी विभागाधिकारियों को शिविरों को आयोजित करने की राज्य सरकार की मंशानुसार अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। आर्य ने कहा कि सभी विभागाधिकारी शिविर प्रभारियों के समक्ष प्राप्त होने वाले आवेदनों को त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने का कार्य करे जिससे इन शिविरों की सार्थकर्ता साबित हो सके। उन्होंने मौजूद आमजन से भी अधिकाधिक संख्या में शिविरों में सक्रिय रहकर योजनाओं, अनुदान सहित अन्य आवेदन कर लाभान्वित होने की अपील की। शिविर में सरपंच किस्मत कंवर व आंटोली सरपंच उमा बिहारी साहू की सक्रियता एवं अभियान के अन्तर्गत ग्रामीणों को पट्टा वितरण किए जाने पर प्रसन्नता जताई तथा आंटोली सरपंच की जमकर सराहना की। मुख्य सचिव आर्य नगर गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण कर संतुष्ट उत्साहित दिखाई दिए। शिविर में आंटोली सरपंच साहू का सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here