दौसा में चल रही 65 वीं राज्य स्तरीय अंडर 19 सिन्गल्स छात्रा वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता मे टोंक जिले के ग्राम अम्बापुरा की निवासी और जयपुर जिले की टीम की ओर से प्रथम खिलाडी सुमन शर्मा ने प्री क्वार्टर फाइनल में लविशा कोटा को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। दौसा में ही चल रही 65 वीं राज्य स्तरीय अंडर-17 सिन्गल्स छात्रा वर्ग मे टोंक की सिमोन चौधरी ने प्री क्वार्टर फाइनल में अजमेर की प्रज्ञा सिंह को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दौसा में आयोजित प्रतियोगिता में टोंक जिले की छज्ञत्राओं के शानदार प्रदर्शन से सम्पूर्ण जिले के खेलप्रेमियों में गजब का उत्साह है तथा छात्रा खिलाडियों को लगातार बधाईयां देकर उत्साहवर्धन का काम जारी है।