कोविड वेक्सिनेशन के अंर्तगत मालपुरा ब्लॉक की कांटोली पंचायत में डोर टू डोर कराए गए सर्वे के अनुसार चिन्हित 18 + आयुवर्ग के 3222 लाभार्थियों को कोविड वेक्सिन का प्रथम टीका लगाकर पूरी पंचायत को शत प्रतिशत वेक्सिनेशन का लक्ष्य पूरा किया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने वेक्सिनेशन की संपूर्ण रिपोर्ट ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मालपुरा डॉ. संजीव चौधरी को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर पंचायत क्षेत्र के 11 वार्डों में 859 परिवारों के 18+ आयुवर्ग के चिन्हित 3222 में से 3222 को प्रथम डोज और 2279 को द्वितीय डोज लगवाई जा चुकी है। लक्ष्य प्राप्त करने के अवसर पर महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अप्रैल 21 से अक्टूबर 2021 तक लगाये गए 22 शिविरों में कुल 5501 डोजेज लगाई गई जिसमें 1769 को कोविशिल्ड एवं 3732 कोवैक्सीन की डोज लगी। कांटोली में प्रारंभ से ही कोविड-19 को लेकर उत्साह एवं जागरूकता देखी गई सर्वप्रथम कार्मिक परिवारों ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया कोविड कोर कमेटी की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार लक्ष्य प्राप्त करने के लिए डोर टू डोर सर्वे का निर्णय लिया गया। पंचायत क्षेत्र में स्थित कुल 11 वार्ड होगा सभी बूथ लेवल अधिकारी के नेतृत्व में 11 टीमों का गठन कर सर्वे कराया गया । सर्वे के अनुसार पंचायत क्षेत्र में पंजीकृत कुल 3691 मतदाताओं में से 18 वर्ष से अधिक 3222 आयु वर्ग के लाभार्थियों को चिन्हित कर वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ कराया गया । शेष 469 मतदाताओं में से 77 मृत मतदाताओं को छोडक़र शेष 393 मतदाता जो रोजगार के कारण पंचायत के बाहर निवासरत है उनसे भी फोन पर वैक्सिंन लगवाने की जानकारी प्राप्त की गई । पंचायत क्षेत्र की कुल जनसंख्या लगभग 5250 है इनमें 1550 लाभार्थी 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के हैं। प्रसाविका नफीसा बानो के नेतृत्व में चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग की पूरी टीम ने लाभार्थियों से घर-घर संपर्क कर वैक्सीन लगाने की कवायद शुरू की और माह अक्टूबर 2021 के अंत तक शत-प्रतिशत लक्ष्य को अर्जित किया। प्रभारी राकेश कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 859 परिवारों के लक्षित 3222 लाभार्थियों के प्रथम डोज लगाये जाने पर उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित किए गए । वर्तमान में मात्र 943 लाभार्थियों द्वितीय डोज से वंचित है जिनमें से 130 कोवैक्सीन एवं 813 कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगवाने वाले हैं जिनका निर्धारित समय क्रमश: 28 एवं 84 दिन पूर्ण होते ही उन्हें दिवतीय डोज लगाकर पूरे पंचायत क्षेत्र को शत-प्रतिशत किया जा सकेगा। चिकित्सा विभाग की टीम निर्धारित समय पूरा करने वालों के घर घर जाकर टीकाकरण कर रही है। दीपावली के अवसर पर बाहर रोजगार से घर लौटे लोगों से भी वेक्सीन की पूरी जानकारी प्राप्त कर वेक्सीनेट किया गया है। उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मालपुरा डॉ. संजीव चौधरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालपुरा रमाशंकर स्वामी व निरमा गुर्जर सरपंच ग्राम पंचायत कांटोली ने महेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाली चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग की पूरी टीम को बधाई प्रेषित की है । लक्ष्य प्राप्त करने में दिए गए सहयोग के लिए शर्मा ने सभी कार्मिकों, कोरोना वॉरियर्स, जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।