नीट परीक्षा में सफलता हासिल करने से लाम्बाहरिसिंह,मोरला,कुहाडा में खुशी का माहौल

0
17
फोटो लाम्बाहरिसिंह में आयोजित समारोह में नीट परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का सम्मानित करते ग्रामीण।
फोटो लाम्बाहरिसिंह में आयोजित समारोह में नीट परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का सम्मानित करते ग्रामीण।

लाम्बाहरिसिंह कस्बे के सरस्वती शिक्षा निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय पर पूर्व में अध्यननरत विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल करने पर विद्यालय परिवार व  ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर सम्मानित किया गया। ग्रामीण परिवेश में विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में सफल होने पर कस्बे समेत मोरला व कुहाडा गांव के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य रमेश चन्द साहू ने बताया कि विद्यालय में अध्यननरत रहे  लाम्बाहरिसिंह निवासी अविनाश साहू पुत्र भैरु लाल साहू ने ऑल इंडिया रंैक 15687 व मोरला निवासी कमल गोस्वामी पुत्र हीरा लाल  ऑल इंडिया रैंक 4568 व कुहाडा निवासी पवन जांगीड पुत्र गाविन्द जांगीड ने ऑल इंडिया रैंक 3273प्राप्त किया है। अविनाश ने कामयाबी का श्रैय दादाजी स्व.गौपाल लाल व दादी बसन्ती देवी समेत शिक्षकों को दिया । वही कमल व पवन ने उसकी उपलब्धि का श्रेय परिजनों व शिक्षकों को दिया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य रुपचन्द आकोदिया ,भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष रमेश चन्द वैष्णव, ,मण्डल उपाध्यक्ष विजय गौत्तम,उपसरपंच संजय पाराशर,सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रतनलाल बल्दवा,पन्ना लाल रैगर,बोदूराम रैगर,बीसी माली समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here