दीक्षार्थी बहिन प्रियल की गोद भराई, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

0
25
Baby shower of initiator sister Priyal, grand welcome everywhere
Baby shower of initiator sister Priyal, grand welcome everywhere

मालपुरा सिंघी समाज की भांजी प्रियल जरगड सुपुत्री महावीर चंद जरगड का दीक्षा का वरघोड़ा सुभाष सर्किल मालपुरा से सिंघी समाज, दिगंबर समाज, अग्रवाल समाज, ओसवाल समाज व अन्य समाज द्वारा भांजी प्रियल जरगड दीक्षार्थी की गोद भराई की गई। अंत में जुलूस महावीर भवन पहुंचा वहां सर्वप्रथम संपूर्ण सिंघी परिवार व अन्य समाज द्वारा भांजी प्रियल जरगड का सामूहिक गोद भराई करके सभी समाजों द्वारा अपने विचार रख कर आशीर्वाद दिया गया। साथ ही पंगत प्रसादी का भी लाभ लिया गया व सम्पूर्ण सिंघी परिवार द्वारा सकल जैन समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here