मालपुरा सिंघी समाज की भांजी प्रियल जरगड सुपुत्री महावीर चंद जरगड का दीक्षा का वरघोड़ा सुभाष सर्किल मालपुरा से सिंघी समाज, दिगंबर समाज, अग्रवाल समाज, ओसवाल समाज व अन्य समाज द्वारा भांजी प्रियल जरगड दीक्षार्थी की गोद भराई की गई। अंत में जुलूस महावीर भवन पहुंचा वहां सर्वप्रथम संपूर्ण सिंघी परिवार व अन्य समाज द्वारा भांजी प्रियल जरगड का सामूहिक गोद भराई करके सभी समाजों द्वारा अपने विचार रख कर आशीर्वाद दिया गया। साथ ही पंगत प्रसादी का भी लाभ लिया गया व सम्पूर्ण सिंघी परिवार द्वारा सकल जैन समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।