उमंग व खुशियों के पर्व दीपावली पर कुछ स्थानों पर हुए हादसों से खुशियां मातम में बदल गई व आर्थिक नुकसान का सामना करना पडा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटाखों की चिंगारी से तुन्देडा, टोरडी गांव में अलग-अलग स्थानों पर आग लग जाने से चारा, ईंधन जलकर राख हो गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल व आमजन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घनी आबादी क्षेत्र में लगी आग से यकायक अफरा-तफरी मच गई एवं आस-पास के वाशिंदो में दहशत व्याप्त हो गई। तुन्देडा गांव में लगी भीषण आग ने देखते ही देखते कई बाडों को अपने आगोश में ले लिया जिस पर ग्रामीणों के सहयोग से भारी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। तुन्देडा गांव में अभय सिंह पुत्र समुंद्र सिंह के बाडे में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में 25-30 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। इसी क्रम में टोरडी गांव में श्योजी पुत्र जगदीश कहार, भागचन्द पुत्र जगदीश कहार, चेतन, रणजीत, सुरेश कहार निवासी नीचली बाडिया के खेत पर लगी आग से बाडे में रखा 8-10 ट्रॉली चारा व सिंचाई के लिए प्रयोग किए जाने वाले हस्ती पाइप जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। टोरडी सरपंच हेमेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीडीत परिवार को ढाढस बंधाया तथा हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।