कोविड वेक्सिनेशन के अंर्तगत मालपुरा ब्लॉक की कांटोली पंचायत में डोर टू डोर कराए गए सर्वे के अनुसार चिन्हित 18 + आयुवर्ग के 3222 लाभार्थियों को कोविड वेक्सिन का प्रथम टीका लगाकर पूरी पंचायत को शत प्रतिशत वेक्सिनेशन का लक्ष्य पूरा किया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने वेक्सिनेशन की संपूर्ण रिपोर्ट ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मालपुरा डॉ. संजीव चौधरी को सौंपी । रिपोर्ट के आधार पर पंचायत क्षेत्र के 11 वार्डों में 859 परिवारों के 18+ आयुवर्ग के चिन्हित 3222 में से 3222 को प्रथम डोज और 2261 को द्वितीय डोज लगवाई जा चुकी है।
इस लक्ष्य को प्राप्त करने में दिए गए सहयोग के लिए श्री शर्मा ने सभी कार्मिकों , कोरोना वॉरियर्स , जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।