बजरी खनन पर सर्वोच्च न्यायालय के रोक के आदेशों के बावजूद अवैध खनन कर परिवहन का कारोबार क्षेत्र में धडल्ले से चलने की शिकायत पर पुलिस वृत्ताधिकारी राजेश मलिक के नेतृत्व में मालपुरा थाना पुलिस द्वारा एक बडी कार्रवाई की गई। जिसमें एस्कार्ट कर रही एक स्कार्पियों सहित अवैध खनन कर लाई गई बजरी से भरे दो ट्रैलर जब्त किए गए। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी नवनीत व्यास ने बताया कि अवैध बजरी खनन की लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस वृत्ताधिकारी के नेतृत्व में मालपुरा-टोडारायसिंह सडक मार्ग पर नाकाबंदी की गई। जहां आरएसी चौकी के सामने से गुजर रहे दो ट्रैलर व उनके आगे चल रही एक स्कार्पियों को रोक कर पूछताछ की गई। जिसमें स्कार्पियों में सवार लोगों द्वारा असंतोषजनक जवाब देने पर मामले की छानबीन की गई व ट्रैलर की तलाशी ली गई जिसमें दोनों ट्रैलर में अवैध रूप से खनन कर लाई गई बजरी मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैलर व स्कार्पियों को जब्त किया गया। थाना पुलिस ने दातिल थाना प्रागपुरा निवासी सुभाष माली, अहमद गंज थाना पीपलू निवासी हेमराज मीणा, काजिया थाना गाजी निवासी सोजी बागरिया व कागजी थाना कोटपूतली निवासी सतवीर यादव को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी व्यास ने बताया कि जब्त किए वाहन व गिरफ्तार किए गए लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।