पचेवर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गौ-वंश से भरा कंटेनर पकड़ा तथा कंटेनर में ठूंस-ठूंस कर भरे हुए 26 गौवंश को मुक्त करवाया। गौ-वंश को मुक्त करवाने के दौरान कंटेनर में एक गौवंश मृत पाया गया। पचेवर थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पचेवर थाना क्षेत्र से गौ-वंश से भरे एक कंटेनर के निकलने की सूचना मिली थी जिसके बाद नाकाबंदी करवाई गई। पचेवर थानाधिकारी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान इस्लामपुरा निवासी गौ तस्कर अजीज खां को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी से मामले में गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।