राजकीय उमा विद्यालय आवड़ा में 65 वी जिला स्तरीय टेबल टेनिस एवं तीरंदाजी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 19 वर्षीय (छात्र) एवं 17 वर्षीय (छात्र एवं छात्रा दोनों) टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मालपुरा के विद्यार्थी जिला स्तर पर प्रथम रहे। वहीं एकल प्रतिस्पर्धा 19 वर्षीय (छात्र) टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रितेश टेलर प्रथम एवं 17 वर्षीय एकल प्रतिस्पर्धा (छात्र) में हर्षवर्धन प्रथम व 17 वर्षीय एकल प्रतिस्पर्धा(छात्रा) में अस्मिता पारीक प्रथम रहे। दल प्रभारी भागचंद शर्मा व शहनाज बानो भी मौजूद रहे वही समापन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जगदीश सिंह भी उपस्थित रहे। शिक्षक अरविंद त्रिपाठी ने जानकारी दी।