राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबाहरिसिंह में जिला स्तरीय बालिका कब्बड़ी प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुलिस उपाधीक्षक चक्रवती सिंह राठौड़ ने आवाज दो अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मातृ शक्ति किसी भी तरीके से पुरूषों से पीछे नहीं है तथा हर क्षेत्र में पुरूषों के लिए चुनौती दे रही है। बावजूद इसके महिला उत्पीडन के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस विभाग की ओर से सभी जिलों में आवाज दो के नाम से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बालिकाएं, युवतियां, महिलाएं किसी भी प्रकार के उत्पीडन की जानकारी सीधे पुलिस अधिकारियों को दे सकती है। सम्पूर्ण कार्रवाई में उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा तथा प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करते हुए राहत प्रदान की जाएगी। पुलिस उपाधीक्षक राठौड ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक औमप्रकाश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा द्वारा सभी थाना क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जारही है जिससे महिलाओं में निडरता, स्वावलम्बन की भावना का विकास हो सके तथा उन्हें अपने या अपने आस-पास होने वाले महिला उत्पीडन के विरोध जज्बा पैदा हो सके।